आप में से जो यह सोच रहे हैं की आप iOS 10 के रिलीज होने के बाद से Cydia का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं , तो अब चिंता मत करें !अब एक बेहतरीन तरीका है ,जिससे आप आपका iPhone संशोधित कर सकते है और उसको नया add किया गया सुबिधाओं के साथ इस्तेमाल कर सकते है और वह भी आपके फोन को जेलब्रेक किए बिना |
AppEven डाउनलोड करने में आसान है,इस्तेमाल करने के लिए मुफ़्त है, और हज़ारों नए, संशोधित गेम और ऐप प्रदान करता है |और इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यह सुरक्षित है और इससे आपको या आपके डेटा को कोई खतरा नहीं है |यह न केवल IOS बल्कि एंड्रॉयड के लिए भी उपलब्ध है ताकि हर कोई इसकी अनोखी विशेषताओं का उपयोग कर सके !
नोट :अगर AppEven काम नहीं कर रहा है,तो कृपया अपने पसंदीदा एप्स और गेम पाने के लिए सर्वोत्तम विकल्प का प्रयोग करें |
iOS के लिए APPEVEN डाउनलोड करें :
नीचे ,हम आपको दिखाते हैं की आप अपने ios डिवाइस ,iPhone ,iPod या iPad पर AppEven कैसे डाउनलोड कर सकते हैं |नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें और आपने डिवाइस पर AppEven इंस्टॉल करें |
1. ऊपर दिए गए AppEven Download पर क्लिक करें |
2. अब आपको इंस्टॉल प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए साइट को अनुमति देना पड़ेगा |
3. अब New Window पर INSTALL टैप करें |
4. अपना डिवाइस पासकोड टाइप करें |
5. अब जो अगला स्क्रीन खुलेगा ,वहा Install पर टैप करें |
6. अब Done पर टैप करें |
7. अब इंस्टॉल होने तक प्रतीक्षा करें |अब आपको AppEven डिवाइस की होम स्क्रीन पर मिलेगा |
यह इतना ही आसान है !ध्यान रखें की आप इस स्टेप्स का ठीक से प्रयोग करें ताकि आप इस versatile installer का आनंद ले सकें |अगर आपको अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर इस icon दिखाई न दें ,तो आप फिरसे स्टेप्स का सावधानी से प्रयोग करें ,और ध्यान रखें की आपका इंटरनेट कनेक्शन fast और reliable हो |
appeven को चलाने के लिए जेलब्रेकिंग या cydia विशेषज्ञ की ज़रूरत नहीं है ;इसे डाउनलोड और इस्तेमाल करना बहुत आसान है |कोई व्यक्ति जो कभी भी ऐपस्टोर को उतना इस्तेमाल नहीं किया है वो भी आसानी से इस एप को ढूंढ सकते है |यहाँ AppEven डाउनलोड करने के लिए आसान तरीका बताए गए हैं |
ANDROID के लिए AppEven कैसे डाउनलोड करें :
एंड्रॉयड उपयोगकर्ता इस इंस्टॉलर का उपयोग कर सकते है, cydia जैसे अन्य प्लेटफॉर्म के विपरीत में !इसका एकमात्र दोष यह है की एंड्रॉयड के लिए प्रक्रिया थोरा जटिल है,यह आसान हो सकती थी |हालांकि ,हम वादे से बोल सकते हैं की जब यह डाउनलोड हो जाएगा तो आप हज़ारों एप और गेम का मज़ा ले सकते हैं |
अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर appeven डाउनलोड करने के लिए इस स्टेप्स का पालन करें :
1. अपने कंप्यूटर पर appeven apk फ़ाइल खोजें और डाउनलोड करें |
2. zip फ़ोल्डर से फ़ाइलें निकालें और उसे दूसरे फ़ोल्डर में save करें |
3. apk फ़ाइल ढूंढें और इसे खुदकों ईमेल करें या इसे google drive जैसी जगह पर अपलोड करें |
4. अपने फ़ोन या किसी अन्य डिवाइस पर ,setting पर जाएं ,फिर security पर जाएं ,उसके बाद unknown sources को enable करें |यह एक आवश्यक स्टेप है क्योंकि यह एक थर्ड-पार्टी डाउनलोड है |हालांकि ,चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है |
5. ईमेल की गई या save की गई फ़ाइल को अपने फ़ोन से एक्सेस करें और उसे डाउनलोड करें |
6. डाउनलोड पर जाएं और फ़ाइल पर टैप करके इंस्टालेशन शुरू करें |आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है की कितना समय लगेगा ,हालांकि,कुछ ही मिनट लगता है |
7. इंस्टॉल होने के बाद icon आपके डिवाइस की होम स्क्रीन पर दिखेगा और अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते है |
इस बात पे कोई शक नहीं है की ,जेलब्रेक की अनुपलब्धि में appeven सबसे अच्छी चीज़ है |यह लगभग सब कुछ प्रदान करता है जो cydia करता है ;आपको non–jailbreak डिवाइस का उपयोग करने का मन भी नहीं करेगा |
नीचे कमेन्ट में हमें बताएं की आप appeven के बारे में क्या सोचते हैं और इस पर आपके पसंदीदा ऐप्स कौन से हैं |अधिक प्रासंगिक अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबूक पेज पर हमें लाइक और फॉलो करें |